रामगढ़: समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक की शुरुआत में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दू प्रभा खालखो ने पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपायुक्त को दी। उपायुक्त ने पोषण ट्रैकर ऐप में पंजीकृत लाभुकों का शत-प्रतिशत आधार सत्यापन शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही महिला पर्यवेक्षिकाओं को बच्चों के वजन मापन का डाटा समय पर अपलोड करने को कहा।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने दिसंबर 2025 तक के लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने तथा पहले बच्चे के तहत लंबित आवेदनों का शीघ्र सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, अति कुपोषित बच्चों को एमटीसी सेंटर में रखकर समुचित इलाज करने व सूची जिला स्तर पर साझा करने का आदेश बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को दिया गया।
बैठक में बताया गया कि जिले में 1042 आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत हैं, जिनमें से 461 किराए के भवनों में संचालित हो रहे हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि डीएमएफटी फंड के तहत दिसंबर 2025 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को स्थायी भवनों में स्थानांतरित करने का लक्ष्य रखा जाए और इसके लिए ज़मीन चिन्हित कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए।
उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो ने बिना बिजली कनेक्शन वाले आंगनबाड़ी केंद्रों में तुरंत कनेक्शन दिलाने का निर्देश दिया। उन्होंने नए आंगनबाड़ी निर्माण हेतु आमसभाएं कर ज़मीन चिन्हित करने और उसका प्रतिवेदन संबंधित अंचल अधिकारी के माध्यम से जिला स्तर पर उपलब्ध कराने को कहा।
THR लाभुकों के लिए फेस रिकग्निशन अनिवार्य
बैठक के अंत में सभी बाल विकास परियोजनाओं और महिला पर्यवेक्षिकाओं को THR लाभुकों का शत-प्रतिशत Facial Recognition System के माध्यम से सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।

