HomeधनबादNEET UG 2025: डीसी और एसएसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण,...

NEET UG 2025: डीसी और एसएसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, दिए स्वच्छता व सुरक्षा के सख्त निर्देश

संवाददाता, धनबाद: आगामी 4 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET UG 2025) के सफल और पारदर्शी संचालन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में 30 अप्रैल को धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एच. पी. जनार्दनन ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीसी ने केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, समुचित विद्युत आपूर्ति, पेयजल, एवं शौचालयों की स्वच्छता की व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रहनी चाहिए।

डीसी ने जानकारी दी कि परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी और सभी केंद्रों पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से महिला और पुरुष परीक्षार्थियों की गहन जांच की जाएगी ताकि निष्पक्षता बनी रहे।

एसएसपी एच. पी. जनार्दनन ने अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने की हिदायत दी और स्पष्ट कहा कि कोई भी गड़बड़ी या अफवाह फैलाने की कोशिश पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!