भारत सरकार ने ग्रामीण बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। आज से केंद्र सरकार की “एक राज्य – एक ग्रामीण बैंक” नीति देशभर में लागू हो गई है, जिसके तहत ग्रामीण बैंकों की संख्या 43 से घटाकर 28 कर दी गई है। इसका असर बिहार समेत कुल 11 राज्यों में पड़ा है।
बिहार में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का विलय कर एक नई इकाई “बिहार ग्रामीण बैंक” का गठन किया गया है। इस नए बैंक का मुख्यालय पटना में होगा। सरकार के अनुसार, इस एकीकरण से बैंकिंग सेवाएं पहले से अधिक पारदर्शी, तेज़ और डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगी।
यह नीति ग्रामीण विकास मंत्रालय और नाबार्ड के समन्वय से लागू की गई है। इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। इससे न केवल शाखा प्रबंधन और ऋण वितरण व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि डिजिटल बैंकिंग को भी ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ावा मिलेगा।
इन राज्यों में हुआ बैंकों का विलय:
बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान – इन राज्यों में पहले एक से अधिक ग्रामीण बैंक कार्यरत थे, अब प्रत्येक राज्य में एक ही ग्रामीण बैंक रहेगा।
ग्राहकों पर प्रभाव:
ग्राहकों के खातों पर कोई नकारात्मक असर नहीं होगा। भविष्य में नए अकाउंट नंबर, पासबुक और चेकबुक जारी किए जाएंगे, हालांकि पुराने दस्तावेज़ अस्थायी रूप से मान्य रहेंगे। बैंक द्वारा सभी ग्राहकों को SMS और नोटिफिकेशन के जरिए आवश्यक जानकारी दी जाएगी। जमा, ऋण, पेंशन और अन्य सेवाएं पूर्ववत जारी रहेंगी।
कर्मचारियों की उम्मीदें:
ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव डीएन त्रिवेदी ने इसे ग्रामीण बैंकिंग क्षेत्र के चौथे बड़े विलय के रूप में चिन्हित किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 से पहले देश में 196 ग्रामीण बैंक थे, जिनका चरणबद्ध तरीके से एकीकरण किया गया। उन्होंने यह भी आशा जताई कि इस अंतिम एकीकरण के बाद सरकार कर्मचारियों की सेवा शर्तों को प्रायोजक बैंकों के समकक्ष करेगी।
सरकार का दृष्टिकोण:
सरकार का मानना है कि यह नीति ग्रामीण भारत को आर्थिक रूप से सशक्त करने, बैंकिंग संचालन को सरल बनाने और डिजिटल सेवाओं को गांवों तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी। यह कदम भारतीय बैंकिंग इतिहास में एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।