संवाददाता, बोकारो: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर बोकारो जिले में ट्रेड यूनियनों ने बड़ी संख्या में रैली निकालकर श्रमिकों की एकता और अधिकारों का संदेश दिया। बोकारो थर्मल स्थित दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) परिसर में ARC, AMC सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत ठेका मजदूरों ने हाथों में झंडे लिए मजदूर एकता के नारों के साथ रैली निकाली।
रैली की शुरुआत प्लांट के मुख्य द्वार से हुई जो अस्पताल मोड़, झारखंड चौक, थाना चौक, स्टेशन मोड़ होते हुए पुनः मुख्य गेट के पास समाप्त हुई। इस दौरान मजदूरों ने “मजदूर एकता जिंदाबाद”, “इंकलाब जिंदाबाद” और “मजदूर दिवस अमर रहे” जैसे जोशीले नारों से माहौल को ऊर्जा से भर दिया।
ट्रेड यूनियन नेताओं ने कहा कि आज भी कई श्रमिक असुरक्षित और अनुबंध आधारित रोजगार में काम कर रहे हैं, जिन्हें उनके हक और अधिकार नहीं मिलते। ऐसे में मजदूर दिवस केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि एक चेतना है, जो बराबरी और सम्मान की मांग करता है।
रैली में सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने भाग लिया और अपने अधिकारों के लिए एकजुटता दिखाई।