जिलाधिकारी जमुई के निर्देश पर समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि दूर-दराज से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं दरबार में रखीं।
अपर समाहर्ता द्वारा आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। वहीं कुछ मामलों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
जनता दरबार में भूमि बंटवारा, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, रैयती भूमि का निबंधन, दखल-कब्जा, जमीन की नापी, इंदिरा आवास, रोजगार सृजन, अल्पवास गृह, विवादित भूमि पर कार्य, चयन प्रक्रिया, प्रमाण पत्र, जमाबंदी, सेवान्त लाभ, सामाजिक सुरक्षा तथा बासगीत पर्चा से संबंधित अनेक मामले आए।
बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंचे। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।