डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी में संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण और बुनियादी संरचना जैसे प्रमुख इंडिकेटर की गहन समीक्षा की गई। साथ ही नीति आयोग के निर्धारित मापदंड के अनुसार प्रखंड के समग्र विकास को लेकर आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की गई।
बैठक में आकांक्षी प्रखंड के 39 संकेतकों (इंडिकेटर्स) में से विशेष रूप से कम प्रदर्शन वाले संकेतकों पर चर्चा की गई और योजनाओं की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। विकास कार्यों के क्रियान्वयन के साथ-साथ नियमित डेटा अपडेशन, संबंधित विभाग द्वारा एक मॉडल प्रोजेक्ट का चयन व प्रभावी क्रियान्वयन, सीएसआर के तहत कराये जाने वाले कार्य के लिए आपसी समन्वय ताकि कार्यक्रमों में दोहराव से बचा जाए, योजनाओं को सेचुरेशन मोड में क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए।
जिला उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वह प्रत्येक इंडिकेटर में गुणात्मक सुधार सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आकांक्षी प्रखंड में योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है, ताकि क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में ठोस बदलाव लाया जा सके। उन्होने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, विद्यालयों में नामांकन एवं उपस्थिति दर, पोषण स्तर में सुधार, किसानों तक योजनाओं की पहुंच तथा आधारभूत संरचना परियोजनाओं की प्रगति पर विशेष बल दिया।
उपायुक्त ने पदाधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट करने और जनभागीदारी को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की सहभागिता व हाशिए पर रह गए वर्गों की भागीदारी के बिना सतत विकास संभव नहीं है, जमीनी स्तर पर कार्यों की निगरानी करनी होगी।