डिजिटल डेस्क, मिरर मीडिया: दक्षिण मध्य रेलवे के सेलम मंडल में ट्रैक रखरखाव कार्य के मद्देनजर धनबाद-एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस के मार्ग में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। इसके तहत 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस 23 और 25 मई 2025 को इरुगूर से पोत्तनूर के बीच परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
वहीं, 13352 एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस 1 मई से 15 मई 2025 तक पोत्तनूर से इरुगूर के बीच परिवर्तित मार्ग पर चलाई जाएगी। इस दौरान इन दोनों गाड़ियों का कोयंबत्तूर स्टेशन पर ठहराव अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है, जबकि पोत्तनूर स्टेशन पर अस्थायी ठहराव की व्यवस्था की गई है।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व अपडेटेड समय-सारणी की जानकारी अवश्य ले लें।