HomeबिहारJAMUIएक कॉल पर ठीक होंगे चापाकल वो भी निःशुल्क, जमुई में हर...

एक कॉल पर ठीक होंगे चापाकल वो भी निःशुल्क, जमुई में हर गांव तक पहुंच रही है मरम्मती दल

जमुई: जिले में भीषण गर्मी और संभावित जल संकट को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी 10 प्रखंडों में चापाकल मरम्मती दल तैनात किए गए हैं। ये दल गांव-गांव घूमकर बंद सरकारी चापाकलों की मरम्मत कर रहे हैं ताकि किसी को भी पीने के पानी की परेशानी न हो।

पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि युद्धस्तर पर काम जारी है और जहां से भी शिकायतें मिल रही हैं, वहां तत्काल मरम्मती की जा रही है। इसके लिए जिला कार्यालय में एक नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है। 8544428957 नंबर पर कॉल कर अपने क्षेत्र के खराब चापाकलों की जानकारी दे सकते हैं।

चापाकल मरम्मत कार्य पूरी तरह निःशुल्क है। मिस्त्रियों और मजदूरों की टीमें पिकअप, ऑटो और दोपहिया वाहनों के माध्यम से वार्ड-वार्ड पहुंच रही हैं। मरम्मती दल न केवल पीएचईडी द्वारा लगाए गए चापाकलों बल्कि मुखिया, बीडीओ, जिला परिषद, विधायक, सांसद या अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थापित चापाकलों की भी मरम्मत कर रहे हैं।

प्रशासन का उद्देश्य है कि गर्मी के इस मौसम में कोई भी व्यक्ति पानी के लिए परेशान न हो और हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular

error: Content is protected !!