झारखंड के साहिबगंज जिले में सोमवार को चाणक्य होटल के सामने स्थित जीएस इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। दो अज्ञात अपराधियों ने दुकान के संचालक संजीव साह को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल संजीव को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद झारखंड की राजनीति में हलचल मच गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“साहिबगंज के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में दुकानदार संजीव साह की गोली मारकर हत्या कर दी। राज्य में आम नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं रह गई है। पुलिस प्रशासन आम गरीब जनता पर रौब झाड़ने और वसूली करने में मशगूल है, जबकि अपराधी बेधड़क वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। @HemantSorenJMM जी, आखिर कब तक बेकसूर जनता अपनी जान गंवाते रहेगी?”
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया और सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो झारखंड में व्यापार करना भी मुश्किल हो जाएगा।
मरांडी ने @sahibganjpolic2 को टैग कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने साफ कहा कि सरकार अगर सुरक्षा देने में विफल रहती है, तो जनता का प्रशासन पर से विश्वास उठ जाएगा।
फिलहाल पुलिस इस वारदात की जांच में जुटी है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।