जमशेदपुर : जुगसलाई में आज विशेष मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का उल्लंंघन करते कई व्यक्ति पकड़े गए। जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व जुगसलाई थाना प्रभारी के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए दिशा निर्देशों के अनुपालन करने के लिए प्रदीप मिश्रा चौक से वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए बाटा चौक से चौक बाज़ार होते हुए महतो पड़ा रोड से जुगसलाई रेलवे फाटक तक जांच अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत नगर परिषद अंतर्गत चौक चौराहों, बाज़ार, दुकानों व प्रतिष्ठानों में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग कोविड 19 का दिशा निर्देशों का उल्लघंन करने से सम्बन्धित लगभग 70 व्यक्ति पकड़े गए। इस दौरान मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का के पालन को लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया।

जांच टीम में नगर परिषद के नगर प्रबंधक लुकेश कुमार सिंह, प्रभारी कर दरोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद, सुपरवाइजर अजय सिंह, शहेंद्र सिंह, मंजीत कुमार, मो हसीन, संतोष कुमार यादव शामिल रहे।

