मिरर मीडिया संवाददाता, देवघर: झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का चतुर्थ जिला सम्मेलन सोमवार को देवघर के एक स्थानीय होटल सभागार में आयोजित हुआ। सम्मेलन में जिले भर से बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए और संगठन को मजबूती देने के लिए चर्चा की गई।
सम्मेलन के दौरान सर्वसम्मति से संगठनात्मक चुनाव भी संपन्न हुआ, जिसमें कुमारी रीना को महिला अध्यक्ष और अरूणानंद झा को संरक्षक के रूप में चुना गया।
संरक्षक पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद अरूणानंद झा ने कहा कि संघ ने जो दायित्व सौंपा है, उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर किसी भी कर्मचारी को संगठन या कार्यस्थल से जुड़ी कोई परेशानी होगी, तो वे उसके लिए हर समय खड़े रहेंगे।
वहीं महिला अध्यक्ष चुनी गईं कुमारी रीना देवी ने कहा कि वह महिला स्वास्थ्यकर्मियों के हित और अधिकारों के लिए सदैव संघर्ष करती रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन में यदि किसी प्रकार का अन्याय होगा, तो वे मुखर होकर आवाज उठाएंगी।
इस सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लिया और अपने प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए संगठन के प्रति एकजुटता जाहिर की।