मिरर मीडिया संवाददाता, हजारीबाग: हजारीबाग स्थित जेपी केंद्रीय कारा में सोमवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जहां आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान धनबाद के बरवड्डा निवासी 30 वर्षीय भैरवनाथ दरौंधी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भैरवनाथ ने जेल के प्रथम तल पर गमछे से फंदा बनाकर जान दे दी।
घटना से कुछ ही घंटे पहले उसके परिजन जेल में उससे मिलने आए थे और मुलाकात के बाद अपने घर लौट गए। शाम होते-होते जेल में यह हृदयविदारक घटना सामने आई। जैसे ही जेल प्रशासन को इसकी जानकारी मिली, तुरंत भैरवनाथ को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस घटना के बाद जेल परिसर में शोक का माहौल है।

