मिरर मीडिया : बुधवार को धनबाद स्थित झारुडीह मध्य विद्यालय में कोरोना प्रतिरोधक वैक्सीन कोविशिलड की प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज मिलाकर कुल 249 डोज दिया गया। आपको बता दें की वैक्सीनेशन में 18 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से ऊपर के महिला एवं पुरुष वर्ग को दिया गया है।
वैक्सीनेशन कैंप को सफल बनाने में डाक्टर विकास राणा जिला वैक्सीनेशन इंचार्ज धनबाद एवं डाक्टर सुनील कुमार प्रभारी महोदय स्वास्थ्य केंद्र, पुर्व पार्षद महोदय अशोक पाल जी समाजसेवी एवं विभिन्नसंगठन के पदाधिकारी कुमार मधुरेंद्र सिंह, स्वास्थ्य केंद्र के संजय कुमार, राजीव रंजन सिंह, विपीन कुमार सिंह, राणा सिंह, कुणाल सिंह, मुकेश कुमार, रोहित उपाध्याय, आनन्द चौरसिया एवं ANM नीतू कुमारी एवं कविता कुमारी सहित अन्य का सफल योगदान रहा।