मिरर मीडिया : 16 नवंबर से शुरू आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रचार रथ एवं एलईडी वाहन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल ने बताया कि जिले में आम नागरिकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से एलईडी वाहन एवं प्रचार रथों के माध्यम से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
शनिवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा एलईडी वाहन एवं प्रचार रथ द्वारा सभी प्रखंडों एवं नगर निकायों में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
जिसमें राशन कार्ड, पेंशन, झारखंड लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्ड बनाना, मनरेगा के तहत नए जॉब कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त करना, हड़िया बिक्री में संलग्न महिलाओं की पहचान कर उन्हें फुलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत वैकल्पिक रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराना, असंगठित श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।