संवाददाता, धनबाद: धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने शनिवार को रणधीर वर्मा चौक से मटकुरिया तक प्रस्तावित वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण बैंक मोड़ फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य के मद्देनजर किया गया, ताकि कार्य के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने झारखंड मैदान मोड़, बरमसिया एफसीआई गोदाम तथा धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर के रास्ते में हो रहे अतिक्रमण को तत्काल हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक रूट पर निर्बाध यातायात सुनिश्चित करना प्राथमिकता है।
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को उपायुक्त ने निर्देशित किया कि कार्य को तीन शिफ्टों में चलाते हुए तय समय सीमा में पूरा किया जाए। साथ ही एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, अनुमंडल पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी एवं अंचल अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर कार्य को निष्पादित करने को कहा।
उन्होंने बताया कि मरम्मती कार्य के प्रथम चरण में फ्लाईओवर का एक हिस्सा बंद रहेगा, जबकि दूसरे हिस्से से हल्के वाहनों की आवाजाही की अनुमति होगी। कार्य की प्रगति की समीक्षा एक पखवाड़े के भीतर की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मटकुरिया से आरामोड़ तक बन रहे नए फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया।इस मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।