मिरर मीडिया संवाददाता, बोकारो: बोकारो एसपी कार्यालय के सभागार में शनिवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियार ने की। बैठक का मुख्य फोकस वर्ष 2000 से पूर्व के लंबित मामलों की गहन समीक्षा और त्वरित निपटारा रहा। एसपी ने स्पष्ट किया कि करीब 370 ऐसे केस हैं, जिनमें से कई मामलों का निष्पादन हो चुका है और शेष मामलों को आगामी दो महीनों के भीतर हर हाल में समाप्त किया जाएगा।
बैठक में शहरी क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर चिंता जताई गई। एसपी ने निगरानी बढ़ाने और अपराधियों की सूची तैयार कर उन पर सख्त नजर रखने के निर्देश दिए। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को लेकर भी रणनीतिक चर्चा की गई और आवश्यक निर्णय लिए गए।
आईटी से जुड़े साइबर मामलों पर चर्चा करते हुए बाहरी विशेषज्ञों की मदद लेने की बात कही गई। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष योजना बनाई गई, जिसमें ट्रिपल राइडिंग पर रोक लगाने, सड़क सुरक्षा बढ़ाने और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कठोर कदम उठाने का निर्णय लिया गया।
एसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तय समय सीमा के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करें और जनता में पुलिस व्यवस्था के प्रति भरोसा बनाए रखें। बैठक में जिले के अन्य वरीय पुलिस अधिकारी, ट्रैफिक विभाग, तकनीकी विशेषज्ञ व संबंधित विभागों के प्रतिनिधि शामिल रहे।