21 साल बाद एक बार फिर मिस यूनिवर्स का ताज भारत के नाम

Anupam Kumar
2 Min Read

21 साल के बाद एक बार फिर  मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत की हरनाज संधू के सिर सजा है। पंजाब की हरनाज कौर 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब देश के नाम करने में कामयाब रहीं। संधू की ताजपोशी इस कार्यक्रम में मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की। मिस यूनिवर्स का पेजेंट अपने नाम करने वालीं हरनाज संधू इससे पहले भी कई ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा ले चुकी हैं। इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस ब्यूटी पेजेंट को जीता था। मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इस्राइल में हुआ।

इससे पहले एक्ट्रेस लारा दत्ता ने साल 2000 में ये खिताब अपने नाम किया था। लारा दत्ता से पहले एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का क्राउन अपने नाम किया था. साल 2021 की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पंजाब की 21 साल की हरनाज ने ये खिताब अपने नाम किया है। इस साल इजराइल के इलियट में 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता शुरू आयोजित की गई।

हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने पराग्वे की 22 वर्षीय नादिया फरेरा (Paraguay’s Nadia Ferreira) और दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला मसवाने (South Africa’s Lalela Mswane) को हराया. ये दोनों दूसरे और तीसरे पायदान पर रहीं. हरनाज के इस खिताब से पूरे भारत में खुशी की लहर है. हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहा है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *