भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर सहमती बन गई है। भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने शनिवार शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई। इस बीच आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर और पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे संसद का विशेष सत्र बुलाकर पूरे देश को इस मुद्दे पर जानकारी दें।

आतंक के खिलाफ एकजुट होकर साझा संदेश दिया जाए
राजद नेता तेजस्वी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, मैं प्रधानमंत्री से संसद का विशेष सत्र बुलाने और पहलगाम आतंकी हमले से लेकर संघर्षविराम तक की विस्तृत जानकारी साझा करने तथा देश को विश्वास में लेने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि तिथिवार और बिंदुवार जानकारी संसद के माध्यम से दी जानी चाहिए ताकि भारतवासी सेना के पराक्रम पर गर्व कर सकें और आतंक के खिलाफ एकजुट होकर साझा संदेश दिया जा सके।
पाकिस्तान को “आतंकिस्तान” कहा
अपने बयान में तेजस्वी यादव ने पाकिस्तान को “आतंकिस्तान” करार देते हुए कहा कि उसे भारत की एकता और शक्ति का सामूहिक संदेश जाना चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत अद्वितीय शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना की कार्रवाई ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। ऐसे में देश की जनता की भावना संसद के माध्यम से सामने आनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि संसद जैसे लोकतांत्रिक मंच से जब पूरा देश एकजुट होकर बोलेगा, तो उसका असर दुनिया भर में महसूस किया जाएगा।