भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उनके इस फैसले से क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है। पिछले कुछ दिनों से उनके संन्यास को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, जो अब सच साबित हुईं। विराट ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश साझा करते हुए अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया।
विराट कोहली ने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहनने के 14 साल हो गए हैं। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह सफर मुझे कहां-कहां ले जाएगा। इस फॉर्मेट ने मुझे परखा, मुझे आकार दिया और मुझे जीवनभर के लिए सबक सिखाए। सफेद कपड़ों में खेलने का कुछ खास ही एहसास होता है। यह एक शांत संघर्ष है, लंबे दिन होते हैं, और छोटे-छोटे पल होते हैं जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन वे हमेशा के लिए आपके साथ रहते हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, “जब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं, तो यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सब कुछ दिया है, और इसने मुझे उम्मीद से कहीं ज्यादा वापस दिया है। मैं दिल से आभारी हूं – इस खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया, और हर उस व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस सफर में देखा और सराहा।”
चयनकर्ता चाहते थे कि विराट इंग्लैंड के आगामी दौरे में टीम का हिस्सा बनें, लेकिन उन्होंने अपने अनुभव और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह अहम फैसला लिया। इससे पहले, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था।
गौरतलब है कि विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पहले मैच में शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। इस सफर को विराम देकर विराट ने क्रिकेट इतिहास में अपनी टेस्ट विरासत को सम्मानपूर्वक विराम दिया है।
अब सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि क्या विराट वनडे और टी20 फॉर्मेट में अपना जलवा जारी रखेंगे।