Jamshedpur News :जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़ी सौगात, यूसीआईएल ने दिए 5 एंबुलेंस

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सदर अस्पताल, जमशेदपुर को पांच एंबुलेंस यूसीआईएल के सीएसआर मद से प्रदान किए गए।

झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा, साक्षरता व निबंधन विभागीय मंत्री रामदास सोरेन, विधायक जमशदेपुर पश्चिम सरयू राय, विधायक पोटका संजीव सरदार, विधायक जमशेदपुर पूर्व पूर्णिमा साहू, जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज उपस्थित रहे। सभी विशिष्ट अतिथियों ने सदर अस्पताल परिसर से हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया।

मंत्री, स्कूली शिक्षा, साक्षरता व निबंधन विभाग झारखंड रामदास सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता और पहुंच आम जनमानस का मौलिक अधिकार है। ये एंबुलेंस न केवल इमरजेंसी सेवाओं को सुदृढ़ करेंगे बल्कि दूर-दराज के क्षेत्रों तक समय पर चिकित्सा सुविधा पहुंचाने में सहायक सिद्ध होंगे।

Share This Article