Jamshedpur Private School Admission : निजी स्कूलों को अल्टीमेटम, आरक्षित सीटों पर 3 दिनों में लें एडमिशन, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा दिए गए निर्देश के बाद निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए निजी विद्यालयों के प्रवेश कक्षा में कुल 1303 के चयनित बच्चों में अबतक 726 बच्चों का नामांकन किया गया है।

वहीं, शेष बच्चों के नामांकन के लिए संबंधित निजी विद्यालयों को तीन दिनों के भीतर नामांकन लेना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा नामांकन में देरी की जांच जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से कराई जाएगी। वहीं अभिभावक व पालक से अनुरोध किया गया है कि लिंक पर अपना आवेदन संख्या वं सम्पर्क संख्या अंकित कर status की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

  1. https://forms.rteeastsinghbhum.com/applicationform/registered
  2. https://jamshedpur.nic.in/
Share This Article