बोकारो: जिले के महुआटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धवैईया और कथारा ओपी क्षेत्र के झिरकी में अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। धवैईया में कोयला माफियाओं द्वारा चलाए जा रहे अवैध उत्खनन को लेकर सीसीएल एवं महुआटांड थाना द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें बुलडोजर चलाकर अवैध खनन के मुहानों को पूरी तरह बंद कर दिया गया।



महुआटांड़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध कोयला उत्खनन से न केवल सरकारी राजस्व को भारी नुकसान होता है, बल्कि कोयले का दुरुपयोग भी होता है। इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है।
वहीं, कथारा ओपी क्षेत्र के झिरकी में प्रशासन ने अवैध रूप से जमा किए गए लगभग चार टन कोयला को जब्त किया है। कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने बताया कि इस मामले में सात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध उत्खनन पर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।