जमुई में होमगार्ड की बहाली को लेकर समाहरणालय परिसर स्थित सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बहाली प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने को लेकर व्यापक चर्चा की गई।
चयन प्रक्रिया के लिए जिला खेल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक द्वारा मैदान का समतलीकरण, बैरिकेडिंग और ट्रैक के मानकीकरण हेतु एक समिति गठित करने की जानकारी दी गई।
गर्मी को ध्यान में रखते हुए नाश्ते और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश नजारत उप समाहर्ता को दिया गया। बहाली प्रक्रिया की समुचित निगरानी के लिए अपर समाहर्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई।
शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन के लिए उपयुक्त मैदान का चयन कर लिया गया है और डिजिटल उपकरणों की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया है।
अभ्यर्थियों के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन, फोटोग्राफी, शिकायत दर्ज करने तथा त्वरित निस्तारण हेतु काउंटर स्थापित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की तैनाती तथा मजिस्ट्रेट की व्यवस्था हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए।
बैठक में जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि होमगार्ड बहाली प्रक्रिया को पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

