बोकारो: बोकारो ज़िले के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकैया गांव के निकट नेशनल हाईवे-23 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार देर रात करीब पौने नौ बजे हनुमान मंदिर के समीप तेज रफ्तार एलपी ट्रक ने बाइक सवार युवक को रगड़ते हुए लगभग 80 फीट तक घसीट दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दारीद पंचायत के उत्तसारा गांव निवासी 40 वर्षीय ताजुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है, जो न्यू बस स्टैंड पेटरवार स्थित अपनी गैरेज बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे।
हादसे के बाद ट्रक चालक डिवाइडर तोड़कर भागने की कोशिश में था, लेकिन वाहन सीमेंट के स्लैब में फंस गया और चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने NH-23 को जाम कर दिया और भारतमाला परियोजना के तहत सड़क निर्माण कार्य कर रही एजेंसी के अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गए।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस स्थान पर बार-बार हादसे हो रहे हैं, लेकिन निर्माण एजेंसी सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज कर मनमाने तरीके से कार्य कर रही है। लोगों ने बताया कि अब तक इसी स्थान पर चार लोगों की जान जा चुकी है, बावजूद इसके न तो सुरक्षा संकेतक लगाए गए हैं और न ही डिवाइडर को सही ढंग से बनाया गया है।
घटना की सूचना पर पेटरवार थाना प्रभारी राजु कुमार मुंडा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वे निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर डटे रहे।