अमेरिका में आतंकवादी ISIS करने वाले थे कुछ बड़ा: FBI की समय पर कार्रवाई से टला बड़ा खतरा

KK Sagar
2 Min Read
Oplus_16908288

वॉशिंगटन/मिशिगन: अमेरिका एक भीषण आतंकी हमले से बाल-बाल बच गया, जब एफबीआई (FBI) ने एक बड़े ISIS हमले की साजिश को समय रहते विफल कर दिया। यह हमला मिशिगन के वॉरेन शहर में स्थित यू.एस. आर्मी के टैंक-ऑटोमोटिव एंड आर्मामेंट्स कमांड (TACOM) सैन्य अड्डे पर किया जाना था।

एफबीआई के सहायक निदेशक काश पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि साजिश रचने वाला व्यक्ति अम्मार अब्दुल माजिद-मोहम्मद सईद था, जो ISIS के संपर्क में था और उसी के इशारे पर अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था।

एफबीआई के अनुसार, सईद ने हमले से पहले सैन्य अड्डे की पूरी जानकारी जुटा ली थी और बड़े पैमाने पर गोलीबारी की तैयारी कर चुका था। लेकिन इसी दौरान उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर एफबीआई की अंडरकवर टीम की नजर पड़ी। खुफिया निगरानी के बाद जब पर्याप्त सबूत इकट्ठा हो गए, तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सईद पर विदेशी आतंकी संगठन को समर्थन देने, आतंकी साजिश रचने और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस कार्रवाई में एफबीआई के साथ-साथ कई एजेंसियों ने समन्वय से काम किया।

एफबीआई अधिकारियों ने बताया कि सईद जैसे कट्टरपंथी सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड चैट्स के जरिये आतंकी नेटवर्क से जुड़े रहते हैं। इस केस में भी डिजिटल कम्युनिकेशन से मिले सुरागों के आधार पर ही कार्रवाई की गई।

काश पटेल ने इस मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली टीमों की तारीफ करते हुए कहा,

“हमारी सतर्कता और तत्परता ने कई निर्दोष जानें बचा लीं। यह मामला दर्शाता है कि घरेलू आतंकी खतरे अब भी मौजूद हैं, और इनसे लड़ने के लिए एकजुट और सतर्क रहना जरूरी है।”

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....