रामगढ़ : शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जून, जुलाई और अगस्त महीने का राशन एक साथ वितरित किया जाना है। इसके तहत जून और जुलाई का राशन 31 मई 2025 तक तथा अगस्त का राशन 1 जून से 15 जून 2025 के बीच वितरित किया जाएगा।
उपायुक्त ने इस कार्य को समय पर संपन्न करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही राशन कार्डधारियों के आधार सीडिंग की समीक्षा करते हुए शेष लाभुकों के लिए ग्राम सभा आयोजित कर सीडिंग कार्य शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया।
बैठक में धान अधिप्राप्ति कार्यों की भी समीक्षा की गई एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि सभी योजनाएं सुचारु रूप से संचालित की जा सकें।