बलियापुर: अंचल प्रशासन ने एक बार फिर बलियापुर मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे और पाथवे पर सामान रखकर अवैध रूप से दुकानदारी कर रहे दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सामान ज़ब्त कर लिया जाएगा।
अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि पहले ही सभी दुकानदारों को 24 घंटे का समय दिया गया था, जिसके बाद लगभग 20 दुकानदारों ने खुद से अपने कब्जे हटा लिए। हालांकि कुछ दुकानदारों ने और समय की मांग की, जिस पर अधिकारी ने अंतिम चेतावनी देते हुए फिर से 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया है।
उन्होंने स्पष्ट कहा, “पब्लिक प्रॉपर्टी पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पाथवे, सड़कें और सार्वजनिक स्थल आम जनता की संपत्ति हैं, इस पर सिर्फ जनता का अधिकार है।”सुव्यवस्थित शहर के लिए चलाया जा रहा अभियान।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान का उद्देश्य केवल ज़मीन खाली कराना नहीं, बल्कि शहर को सुव्यवस्थित बनाना, सुगम यातायात व्यवस्था कायम करना और आम नागरिकों के लिए सार्वजनिक स्थानों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
अंचल अधिकारी ने कहा, “यह सरकारी पहल है, जो खासकर उन इलाकों में चलती है जहां लोग या व्यवसायी बिना अनुमति के सरकारी ज़मीन पर कब्जा कर लेते हैं। इससे न सिर्फ यातायात प्रभावित होता है, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी असर पड़ता है।”
उन्होंने सभी दुकानदारों और आम नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन के इस अभियान में सहयोग करें, ताकि बलियापुर को एक साफ़, सुरक्षित और व्यवस्थित नगर बनाया जा सके।