धनबाद: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने धनबाद यार्ड से रेलवे की संपत्ति चोरी करने वाले मो० यूसुफ नामक व्यक्ति को पकड़ा है। आरोपी के पास से इंजीनियरिंग विभाग की CST-9 प्लेट बरामद की गई, जिसकी क़ीमत लगभग ₹1280 आंकी गई है।
पकड़ाए गए आरोपी मो० यूसुफ (उम्र 45 वर्ष) पूर्व में भी रेलवे के एसी कोच से तार चोरी के मामले में आरोपी रह चुका है। गिरफ्तार करने के बाद जब्ती सूची तैयार की गई और परिजनों को सूचना दी गई। आरोपी के पास से ₹4880 नगद और एक पुराना मोबाइल भी बरामद हुआ।
रेसुब पोस्ट धनबाद ने आरोपी के खिलाफ नया मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। उसे 16 मई को रेलवे न्यायालय, धनबाद में पेश किया जाएगा।