धनबाद: धनबाद मंडल में यात्री टिकट चेकिंग अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। धनबाद रेलवे मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में धनबाद-पहाड़पुर रेलखंड पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 161 यात्रियों को बिना टिकट, बिना उचित प्राधिकार या बिना बुक किए सामान के साथ यात्रा करते हुए पकड़ा गया।

अभियान के दौरान कुल 50,155 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पकड़े गए यात्रियों को कड़ी हिदायत दी गई कि वे भविष्य में उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। चेकिंग टीमों ने स्टेशनों और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जांच की।
धनबाद मंडल ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करते समय और यात्रा के दौरान केवल वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें। टिकट चेकिंग अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि यात्रियों की सुविधा और रेलवे की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।