राजमहल (साहिबगंज) : राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) विमलेश कुमार त्रिपाठी ने गांजा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

SDPO त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक साहिबगंज अमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि राधानगर थाना क्षेत्र के मनिहारी टोला निवासी श्रवण मंडल अवैध रूप से गांजा की बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने छापेमारी कर श्रवण मंडल को गिरफ्तार किया। उसके पास से 315 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

इस अभियान में राधानगर थाना प्रभारी अमर मिंज समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। SDPO ने स्पष्ट कहा कि नशा के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम जारी रहेंगे।