रामगढ़: विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर शनिवार को सदर अस्पताल, रामगढ़ परिसर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद एवं जिला कुष्ठ निवारण सह एनसीडी (NCD) नोडल पदाधिकारी डॉ. तुलिका रानी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद ने आम जनमानस को संबोधित करते हुए उच्च रक्तचाप के नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम, उचित वजन बनाए रखने, शराब व धूम्रपान से दूरी तथा नियमित जांच और जागरूकता को आवश्यक बताया।
डॉ. तुलिका रानी ने उच्च रक्तचाप से जुड़े संभावित लक्षणों जैसे सिरदर्द, छाती में दर्द, थकावट, सांस लेने में परेशानी, चक्कर आना एवं मूत्र में रक्त आने जैसी समस्याओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को हल्के में न लेकर समय पर दवा व चिकित्सकीय परामर्श लेना जरूरी है।
इस अवसर पर भारत सरकार के निर्देशानुसार एनपी-एनसीडी (NP-NCD) कार्यक्रम के तहत 17 मई 2025 से 16 जून 2025 तक विशेष स्क्रीनिंग ड्राइव की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों की हाइपरटेंशन स्क्रीनिंग की जाएगी। यह जांच रामगढ़ जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), जिला अस्पताल, अर्बन पीएचसी (UPHC), अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (UHWC) एवं हेल्थ सब सेंटर (AAM) में की जाएगी।
साथ ही, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हाइपरटेंशन से जुड़ी विशेष गतिविधियां चलाई जाएंगी ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस “मूक हत्यारे” रोग के प्रति जागरूक किया जा सके।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डीएस, डीएमओ, डीटीओ, डीपीएम, डीपीसी, डीएएम, डीडीएम, एनपीपीसीएफ कंसल्टेंट, डीपीए, पीटी-एनएलईपी, एफएलसी-एनसीडी समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।