पीएम मोदी 22 मई को 103 अमृत भारत स्टेशनों का करेंगे वर्चुअली उद्घाटन

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित देशभर के 103 अत्याधुनिक रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इसमें पूर्व रेलवे के पांच स्टेशन शामिल हैं। कल्याणी घोषपाड़ा (सियालदह मंडल), पानागढ़, शंकरपुर (आसनसोल मंडल), पिरपैंती और राजमहल (मालदा मंडल)। इन स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसी विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया गया है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों पर आधुनिक भवन, बेहतर यात्री सुविधाएं, कॉनकोर्स, सर्कुलेटिंग एरिया, पूर्ण कवर प्लेटफॉर्म शेड, प्रतीक्षालय, और नवीनीकृत शौचालय बनाए गए हैं। कल्याणी घोषपाड़ा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाई गई, बेंच की व्यवस्था की गई, और स्थानीय कला-संस्कृति से सज्जा की गई। दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप, कम ऊंचाई वाले बुकिंग काउंटर, शौचालय और पानी के बूथ की सुविधा दी गई है।

अगस्त 2023 में पीएम मोदी ने इन स्टेशनों के विकास के लिए वर्चुअल आधारशिला रखी थी। उद्घाटन से पहले सियालदह, मालदा और आसनसोल मंडल ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सियालदह मंडल ने शनिवार को कल्याणी घोषपाड़ा स्टेशन पर मीडिया टूर आयोजित कर वहां की सुविधाओं और विकास कार्यों का प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने स्टेशन के बुनियादी ढांचे, लागत और कार्य के दायरे की विस्तृत जानकारी दी। यह योजना रेल यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के साथ स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देगी।

Share This Article