Bihar: “बिहार को विषाक्त करने कीटाणु-विषाणु एक साथ आए”,  आरसीपी-पीके के विलय पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज

Neelam
By Neelam
3 Min Read

जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी के एकसाथ आ गए हैं। विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रहे आरसीपी सिंह ने अपनी पार्टी ‘आसा’ का विलय पीके के जन सुराज में कर लिया। आरसीपी सिंह के जन सुराज में शामिल होने और पार्टी का विलय करने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मांझी ने कहा है कि बिहार को विषाक्त करने के मकसद से कीटाणु और विषाणु एक साथ आए हैं। मांझी ने दावा किया कि दोनों नेता जनता को बर्बाद करना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता के पास एनडीए जैसा ‘एंटीवायरस’ है, जो किसी भी खतरे से निपट सकता है।

एनडीए का एंटीवायरस इससे निपटने में कारगर-मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम ने तंज कसते हुए कहा कि पीके और आरसीपी जैसे नेता आपस में मिलकर ये सोच रहे हैं कि वो जनता को बर्बाद कर देंगे, लेकिन शायद उन्हें नहीं मालूम कि बिहार की जनता के पास एक ऐसा एंटी वायरस है, जिसका नाम एनडीए है। मांझी ने कहा कि इनकी जोड़ी को ये समझना चाहिए कि एनडीए का एंटीवायरस किसी भी वायरस से निपटने में कारगर है। आरसीपी सिंह ने 6 महीने पहले बनाई अपनी पार्टी को प्रशांत किशोर की 7 महीने पुरानी जन सुराज में विलय कर दिया। यह दर्शाता है कि दोनों का बिहार में कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ काम किया, लेकिन व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण वे टिक नहीं पाए। मांझी ने इसे हास्यास्पद स्थिति करार दिया।

नीरज कुमार ने दी चुनौती

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने दोनों नेताओं को ‘छूटे हुए कारतूस’ बताया। उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के साथ विश्वासघात किया। नीरज ने आरसीपी को नालंदा के किसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चुनौती दी और कहा कि अगर उन्हें मुखिया चुनाव से कम वोट मिले, तो वे राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने प्रशांत किशोर पर तेलंगाना की कंपनियों से आर्थिक लेनदेन का भी आरोप लगाया।

आरसीपी की पार्टी का जन सुराज में विलय

बता दें कि आरसीपी सिंह ने अपनी पार्टी ‘आसा’ का प्रशांत किशोर की जन सुराज में विलय कर दिया है। पटना में एक आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने प्रशांत किशोर की जन सुराज में शामिल होते हुए कहा कहा कि कभी नहीं सोचा था कि अपनी पार्टी का विलय जन सुराज में करूंगा, लेकिन ऊपर वाले को यही मंजूर था। वहीं, इस मौके पर प्रशांत किशोर ने आरसीपी सिंह के प्रशासनिक, राजनीतिक और सांगठनिक क्षमता की प्रशंसा की और कहा कि महागठबंधन बनाने में आरसीपी सिंह की भी भूमिका रही थी। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि आरसीपी सिंह की भूमिका जन सुराज का नेतृत्व करने वालों में से होगी।

Share This Article