बोकारो: बोकारो के सेक्टर 9 हरला थाना क्षेत्र के इस्पात नगर अंतर्गत बास्तेजी गांव में दो दिनों से आंधी-पानी के चलते एक बुजुर्ग व्यक्ति के ऊपर दीवार गिर गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन ने बताया कि उनके घर की दीवार में पहले से दरार थी, जिसे सुधारते समय यह हादसा हुआ। घायल बुजुर्ग को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।
परिवार के सदस्य ने बताया कि गांव को वर्षों से पंचायत में नहीं लिया गया और कोई भी सरकारी सुविधा नहीं मिल रही है। उनका आरोप है कि विधायक सिर्फ चुनाव के वक्त आते हैं, वोट लेकर चले जाते हैं, लेकिन गांव की समस्याओं पर कभी ध्यान नहीं देते। गरीबों को ना तो सरकारी आवास मिला है और ना ही अन्य कोई मदद।
ग्रामीणों ने बताया कि उनका जमीन बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के अंतर्गत आता है, लेकिन बीएसएल की ओर से गांव को अब तक कोई सुविधाएं नहीं दी गई हैं। उन्होंने जिलाधिकारी (डीसी) से भी बात की, लेकिन प्रशासन से कोई जवाब नहीं मिला।
ग्रामीणों ने डीसी और विधायक से तुरंत संज्ञान लेकर गांव की बुनियादी समस्याओं के समाधान की मांग की है ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।