जमशेदपुर: शहर की पुलिस ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो हरहरगुट्टू पंचायत के मुखिया की हत्या की योजना बना रहे थे। इस संबंध में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हलुदबनी कोचकुली निवासी दीपक कुमार लोहार उर्फ भगना ने अपने घर में अवैध हथियार छिपा रखा है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने उसके घर पर छापेमारी की और एक देसी पिस्टल बरामद की।

पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसने यह पिस्टल बागबेड़ा निवासी अजय कुमार से 30 हजार रुपये में खरीदी थी। उसका मकसद हरहरगुट्टू के मुखिया की हत्या करना था, क्योंकि दोनों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।
इसके बाद पुलिस ने अजय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया है कि अजय पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है, जबकि दीपक पर इससे पहले कोई मामला दर्ज नहीं था।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।