डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल अंतर्गत टूण्डला-आगरा किला खंड में पॉवर एंड ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। इसके तहत 23 मई 2025 से 11 जून 2025 तक अजमेर से सियालदह के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव आगरा किला स्टेशन के स्थान पर ईदगाह आगरा स्टेशन पर किया जाएगा। इस दौरान यह ट्रेन ईदगाह आगरा स्टेशन पर 5 मिनट के लिए रुकेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना इस अस्थायी परिवर्तन के अनुसार बनाएं।