भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर घेरने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को वैश्विक समुदाय के सामने लाने के मकसद से भारत 32 अलग-अलग देशों में 7 डेलिगेशन भेज रहा है। इनमें से 3 डेलिगेशन आज विदेश रवाना होंगे।
पहला डेलिगेशन जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के नेतृत्व में जापान जाएगा। वहां यह प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को मिल रहे समर्थन, पनाहगाह और फंडिंग जैसे मुद्दों को उठाएगा। बाकी डेलिगेशन भी अपने-अपने गंतव्यों पर जाकर विभिन्न मंचों पर पाकिस्तान के आतंकवाद से संबंधों को उजागर करेंगे।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारत का यह अभियान राजनयिक स्तर पर दुनिया को यह समझाने की कोशिश है कि पाकिस्तान कैसे आतंकवाद को एक नीति के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है और इसका असर पूरे विश्व पर पड़ रहा है।
इस डिप्लोमैटिक पहल को भारत की ‘वैश्विक जनजागरूकता मुहिम’ के रूप में देखा जा रहा है, जो आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।