साहिबगंज: जिले में अवैध पत्थर खनन पर लगाम लगाने के जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद पत्थर माफिया अपने काले कारोबार से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को कार्रवाई करते हुए जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने डीसी हेमंत सत्ती के निर्देश पर मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के भुताहा मौजा स्थित स्टार इंडिया खनन क्षेत्र के पास से अवैध रूप से खनन कार्य में लगी एक पोकलेन मशीन को जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार, टास्क फोर्स की टीम ने मौके पर छापेमारी कर पोकलेन को कब्जे में लिया और मिर्जाचौकी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान मिर्जाचौकी थाना के एएसआई मनीष रंजन अपने दल-बल के साथ मौजूद रहे।
सदर एसडीओ अमर जॉन आइंद ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।