गुमला: गुमला जिला अंतर्गत सिसई प्रखंड के सोंगरा गांव में बुधवार शाम वज्रपात की दर्दनाक घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान हरखमईन झोरा (32 वर्ष) एवं उनकी पत्नी सुको देवी के रूप में हुई है। दोनों मछली पकड़ने के लिए कोयल नदी गए थे, तभी यह हादसा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोंगरा गांव निवासी हरखमईन झोरा अपने पत्नी सुको देवी और तीन अन्य ग्रामीण—बंधन देवी, महावीर झोरा एवं 12 वर्षीय किशोर शिवम झोरा—के साथ कोयल नदी मछली पकड़ने गए थे। शाम के समय तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए सभी एक चट्टान के नीचे शरण लेने लगे। तभी अचानक वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में आकर हरखमईन व सुको की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग झुलसकर घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण सभी को लेकर सिसई रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया है, वहीं घायल बंधन देवी, महावीर झोरा और शिवम झोरा का इलाज सिसई अस्पताल में चल रहा है।
मृत दंपती के पीछे तीन मासूम बच्चे छूट गए हैं, जो अब अनाथ हो गए हैं। परिजनों के अनुसार, पूरा परिवार मछली पकड़कर जीवन यापन करता था। इस दुखद घटना ने परिवार को गहरा आर्थिक व मानसिक आघात पहुंचाया है।