डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर के जवाहरनगर निवासी और रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष की 19 वर्षीय छात्रा मेहर खान की कथित आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मेहर ने सोमवार को छोटकीपोना में अपने किराए के मकान में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी मां नसरीन खान और पिता आजम खान ने इस पर संदेह जताते हुए रजरप्पा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें मामले की गहन जांच और उचित कार्रवाई की मांग की गई है। नसरीन खान ने आवेदन में कहा कि उन्हें सोमवार शाम मकान मालिक मुकेश महतो ने फोन पर सूचना दी कि मेहर ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी ऐसी परिस्थिति में आत्महत्या नहीं कर सकती और वे इस मामले में इंसाफ चाहते हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जमशेदपुर में मेहर के शव को सुपूर्द खाक किया गया। रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले की जांच में कॉलेज के दो छात्रों-चाहा कुरुम के फाइनल ईयर के छात्र रवि मुंडा और गिद्दी निवासी द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है।