धनबाद की सड़कों पर गरजा निगम का बुलडोजर: 20 से अधिक स्थायी दुकानों को किया ध्वस्त

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद। शहर में जाम की समस्या और अवैध कब्जों को खत्म करने के लिए नगर निगम ने गुरुवार को बड़ा अभियान चलाया। बरमसिया से लेकर G.N. कॉलेज तक सड़क किनारे बने अवैध अतिक्रमण को हटाने के दौरान निगम की टीम ने 20 से अधिक स्थायी दुकानों को ध्वस्त कर दिया।

इन दुकानों में अवैध तरीके से बिजली कनेक्शन भी लिए गए थे और दुकानदारों ने 20 से 25 फीट तक सड़क पर कब्जा कर रखा था। इससे न केवल ट्रैफिक बाधित हो रहा था, बल्कि आम जनता को भी भारी परेशानी हो रही थी।

निगम इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई जनता की सुविधा और यातायात सुधार के लिए जरूरी थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और जहां भी अतिक्रमण मिलेगा, वहां सख्ती से निपटा जाएगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....