धनबाद, जोगता: बुधवार की देर रात जोगता थाना पुलिस को उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष जांच अभियान में एक कुख्यात अपराधी को हथियार के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
क्या है पूरा मामला:
वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी को एक विश्वसनीय सूत्र से सूचना प्राप्त हुई कि एक अपराधी हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। सूचना के आधार पर अधिकारी के निर्देश पर जोगता थाना पुलिस द्वारा एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई। देर रात पुराना श्याम बाजार स्थित सीआईएसएफ कैम्प के समीप मोड़ पर जांच के दौरान सफेद रंग की टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल (पंजीयन संख्या – JH10CZ-6099) को रोका गया। बाइक सवार की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस (KF 7.65 अंकित) बरामद किए गए।
पुलिस ने मौके से रौशन कुमार उर्फ रौशन भारती को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने कई अहम खुलासे किए हैं। उसके बयान के आधार पर उसके अन्य साथियों की पहचान की जा चुकी है और उनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी अभियान जारी है। मोटरसाइकिल पर सवार उसका एक अन्य साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार अपराधी का विवरण:
नाम: रौशन कुमार उर्फ रौशन भारती
उम्र: लगभग 28 वर्ष
पिता का नाम: रामचन्द्र भुईया उर्फ राजकुमार भारती
पता: सिजुआ 10 नंबर मोड़, थाना – जोगता, जिला – धनबाद
बरामद सामग्री:


- एक देशी पिस्टल
- दो जिन्दा कारतूस (KF 7.65 अंकित)
- मोटरसाइकिल – TVS अपाची (रजिस्ट्रेशन संख्या – JH10CZ-6099)
अपराधिक इतिहास:
- जोगता थाना कांड संख्या – 01/2018, दिनांक – 09/01/2018
धाराएं – 452, 386, 387, 427, 323, 504, 506, 34 भा.दं.वि.
आरोप पत्र संख्या – 02/2018, दिनांक – 31/01/2018
- जोगता थाना कांड संख्या – 03/2025, दिनांक – 18/02/2025
धाराएं – 191(2), 191(3), 109, 126(2), 115(2), 352, 351(3) BNS एवं 27 Arms Act