संवाददाता, धनबाद: धनबाद ज़िले के टुंडी थाना क्षेत्र में लूट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। गणेश मंडल की टाटा मैजिक (JH10AK 7124) को शादी का सामान ढोने के बहाने बुक कर बदमाशों ने लूट लिया।
मंडल के अनुसार, युवक गाड़ी को महुआडाबर से गोविंदपुर ले जाने की बात कहकर रूपन पहाड़ी जंगल के पास ले गया, जहां पहले से मौजूद तीन अन्य अपराधियों ने वादी को मारपीट कर पेड़ से बांध दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए।
धटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। त्वरित कार्रवाई में मुख्य आरोपी मो. खलील शाह को गिरफ़्तार कर लिया गया, जिसने जुर्म कबूल करते हुए अपने तीन साथियों के नाम उजागर किए:
सिकंदर शाह, अमजद शाह और अबुबकर उर्फ उस्मान शाह।
खलील की निशानदेही पर लूटी गई टाटा मैजिक को पंडरिया, जामताड़ा से और घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक (JH10CV-9291) को संग्रामडीह से बरामद किया गया। आरोपियों ने वाहन को 32,000 रुपए में बेचने की बात कबूल की है।
पुलिस ने एक एंड्रॉयड मोबाइल भी ज़ब्त किया है जिससे वारदात के समय आरोपियों के बीच संपर्क हुआ था।अन्य तीन फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।