बोकारो। गोमिया प्रखंड के अय्यर गांव में आदिवासियों की जमीन पर कथित कब्जे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। आरोप है कि एक मुस्लिम परिवार द्वारा आदिवासियों की जमीन पर जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। विरोध करने पर पीड़ित आदिवासी परिवारों के साथ मारपीट की घटनाएं भी सामने आई हैं।
इस मुद्दे पर ग्रामीणों से संवाद करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। आंदोलन की पूर्व तैयारी के तहत बुधवार को चंदनकियारी के पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी पीड़ित आदिवासी परिवारों के साथ बोकारो डीसी कार्यालय पहुंचे और उपायुक्त को पूरे मामले से अवगत कराया।
अमर बाउरी ने कहा कि डीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गोमिया एसडीएम के नेतृत्व में भूमि की मापी और जांच कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि डीसी ने स्पष्ट किया है कि आदिवासियों की रैयती जमीन और गैर-मजरूआ जमीन की सुरक्षा की जाएगी और किसी भी सूरत में कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डीसी से मिलने पहुंचे पीड़ित आदिवासी परिवारों ने भी दो टूक कहा कि वे किसी कीमत पर अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए कहा कि यह जमीन उनके पूर्वजों की है और उन्हें उनके अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता।