जीएसटी घोटाला: जमशेदपुर के विक्की भालोटिया समेत 4 के खातों से 60 लाख जब्त

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड की राजधानी रांची में 800 करोड़ रुपये से अधिक के जीएसटी घोटाले के सिलसिले में बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में जुगसलाई, जमशेदपुर के व्यापारी अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को 8 मई 2025 को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया। ईडी ने जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, रांची और जमशेदपुर सहित नौ स्थानों पर छापेमारी कर चार लोगों के बैंक खातों से लगभग 60 लाख रुपये जब्त किए।

जांच में खुलासा हुआ कि भालोटिया ने कई शेल कंपनियां बनाकर फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट दावों के जरिए जीएसटी चोरी की। इस घोटाले का नेटवर्क पश्चिम बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और अन्य राज्यों तक फैला हुआ है। छापेमारी के दौरान रांची में तीन और जमशेदपुर में एक स्थान पर कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी के बाद भालोटिया को रांची की पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ईडी की यह कार्रवाई जीएसटी घोटाले के खिलाफ चल रही व्यापक जांच का हिस्सा है। अधिकारियों ने बताया कि जांच में और भी खुलासे होने की संभावना है।

Share This Article