बोकारो। बार एसोसिएशन परिसर शुक्रवार देर शाम उस वक्त अशांत हो उठा, जब दो अधिवक्ताओं के बीच कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। जानकारी के अनुसार, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रेम कुमार ने कार्यकारिणी सदस्य अतुल कुमार पर कथित तौर पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में अतुल कुमार घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो अचानक हिंसक हो गई। प्रेम कुमार ने अतुल कुमार पर हमला कर दिया और उनका कोर्ट फाड़ दिया गया। घटना के बाद घायल अधिवक्ता और उनके सहयोगी सिटी थाना पहुंचे और प्रेम कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की बात कही है। थाना प्रभारी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जांच शुरू कर दी है।उधर, बार एसोसिएशन के अन्य अधिवक्ताओं ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और इसे पेशे की गरिमा के खिलाफ बताया है। हालांकि, खबर है कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते की प्रक्रिया भी चल रही है।