धनबाद: ईसीआरकेयू (पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन) द्वारा रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंडलीय अधिकारियों से औपचारिक वार्ता की गई। यूनियन के अपर महामंत्री सह पीएनएम प्रभारी मो. ज़्याऊद्दीन ने गुरुवार को बरकाकाना दौरे के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात कर रेल कॉलोनियों में पेयजल संकट पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बरकाकाना समेत कई रेलवे स्टेशनों और कालोनियों में लंबे समय से पेयजल आपूर्ति बाधित है, जिससे रेलकर्मियों और उनके परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मो. ज़्याऊद्दीन ने हेहल, सांकी, मेसरा सेक्शन के स्टेशनों पर पेयजल की भारी कमी की ओर भी मंडल प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया और टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर समस्या के समाधान की मांग की।
धनबाद पहुंचने के बाद उन्होंने संबंधित मंडलीय अधिकारियों से मुलाकात कर कर्मचारियों की अन्य समस्याओं जैसे स्प्लिट पास की सुविधा, उम्मीद कार्ड के आधार पर रेफरल अस्पतालों में इलाज, समयबद्ध पदोन्नति, जोखिम भत्ते, रनिंग अलाउंस में आयकर छूट, और ट्रेन मैनेजर व लोको पायलट को एमएसीपी लाभ जैसी मांगों को उठाया।
देर शाम धनबाद शाखा वन में यूनियन की सक्रिय सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें मो. ज़्याऊद्दीन ने सभी सदस्यों को यूनियन के प्रयासों की जानकारी दी। बैठक में नेताजी शुभाष, राजेश कुमार, एन के खवास, जे के साव, पिंटू नंदन, भानु प्रकाश, रंजीत कुमार, मंटू सिन्हा, रणधीर कुमार, रविन्द्र रवानी, हदीश और अवधेश कुमार समेत कई सदस्य मौजूद थे।ईसीआरकेयू ने चेताया कि यदि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो यूनियन बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होगी।