कोरोना मामलों में फिर बढ़ोतरी, सरकार अलर्ट पर — देशभर में 312 केस दर्ज, दिल्ली में नई एडवाइजरी जारी

KK Sagar
2 Min Read

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस साल की शुरुआत मुंबई से हुई संक्रमण की शुरुआत अब कई राज्यों तक पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 मई सुबह 6 बजे तक देशभर में कुल 312 कोरोना के मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से दो लोगों की मृत्यु की पुष्टि भी हुई है। हालांकि, वैश्विक स्तर पर तुलना करें तो यह संख्या अभी भी कम मानी जा रही है, लेकिन संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी हो गई है।

23 मई को ही सामने आए 29 नए केस

बीते 24 घंटे में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए हैं। गुजरात के अहमदाबाद में 20, उत्तर प्रदेश में 4, और हरियाणा में 5 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही बेंगलुरु में एक 9 महीने का बच्चा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिससे चिंताएं और बढ़ गई हैं।

दिल्ली सरकार ने जारी की कोविड एडवाइजरी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना मामलों में तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने कोविड-19 पर नई एडवाइजरी जारी की है, जिसमें अस्पतालों में बिस्तरों, ऑक्सीजन, दवाओं और टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि 23 मई को राजधानी में 23 नए मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार यह जांच कर रही है कि इन मरीजों का निवास दिल्ली में है या इनका कोई यात्रा इतिहास रहा है।

सरकार की अपील — सतर्क रहें, अफवाहों से बचें

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें और आवश्यक सावधानियों जैसे मास्क पहनना, भीड़ से बचना और हाथ धोते रहना जैसे उपाय अपनाएं।

सरकार द्वारा जारी हॉटलाइन और हेल्पलाइन नंबरों पर किसी भी आपात स्थिति में संपर्क किया जा सकता है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....