मिरर मीडिया : आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में चाचा और भतीजा में सहमती बन गई है। इस बाबत अखिलेश यादव ने ट्वीट कर साफ कर दिया है। आपको बता देन कि अखिलेश यादव ने गुरुवार को चाचा शिवपाल यादव से मिलने के लिए लखनऊ स्थित उनके घर मुलाकात के बाद बात बनी है हालांकि शिवपाल को सपा कितने टिकट देगी यह तय नहीं हो पाया है।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव सत्ता में वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। यही वजह है कि बीते दिनों से अखिलेश के सुरों में चाचा शिवपाल को लेकर नरमी दिखाई दे रही थी। उन्होंने कई बार सार्वजनिक मंच से कहा भी है कि चाचा का पूरा सम्मान होगा, राजनीतिक लड़ाई में वह हमारे साथ रहेंगे। इतना ही नहीं अखिलेश ने शिवपाल के करीबी नेताओं को भी एडजस्ट करने का आश्वासन दिया था।