डिजिटल डेस्क/ कोलकाता : पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत से रिहा हुए हुगली के रिसड़ा निवासी बीएसएफ कांस्टेबल पूर्णम कुमार साव शुक्रवार को पहली बार अपने घर पहुंचे, जहां उनका फूल-मालाओं और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ भव्य स्वागत हुआ। 23 अप्रैल को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में ड्यूटी के दौरान अनजाने में पाक सीमा में चले जाने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था। 14 मई को अटारी-वाघा सीमा पर रिहाई के बाद, वे फिरोजपुर यूनिट में एक सप्ताह रहे और शुक्रवार को पूर्वा एक्सप्रेस से हावड़ा स्टेशन पहुंचे।

हावड़ा स्टेशन पर भारी पुलिस सुरक्षा के बीच लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। रिसड़ा पहुंचने पर परिवार और स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय झंडे व फूल-मालाओं के साथ उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया। पूर्णम ने कहा, ‘लोगों की दुआओं से मैं वतन लौटा, घर आकर बहुत खुशी हो रही है।’ उनके पिता भोलानाथ साव ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार और बीएसएफ का आभार जताया। पूर्णम की वापसी से रिसड़ा में उत्सव का माहौल है।